Jaipur: राजसमंद के खमनोर में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र की छत गिरने से मलबे में दबे नौ जनों को एसडीआरएफ ने जीवित बाहर निकाला, 4 की मौत

SDRF rescued nine people alive who were buried under the debris after the roof of the under-construction community center collapsed in Khamnor, Rajsamand; 4 died

जयपुर: राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के तिमेला गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की छत गिरने से मलबे में दबे 9 श्रमिकों को राजसमंद में तैनात एसडीआरएफ आपदा राहत दल ने 4 घंटे के लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जिंदा बचा लिया. इन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनके शव स्थानीय प्रशासन को सौंप दिए गए. एसडीआरएफ कमांडेंट राजेंद्र कुमार सिसोदिया ने बताया कि राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के चिकलावास क्षेत्र के तिमेला गांव में मेघवाल समाज के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की छत तीन दिन पहले ही डाली गई थी. जो रात को अचानक तवे की शक्ल में ढह गई. जिसमें कुछ श्रमिक मलबे के नीचे दब गए. घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और नागरिक सुरक्षा दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी. कमांडेंट श्री सिसोदिया ने बताया कि सूचना मिलने पर एफ कंपनी जोधपुर के राजसमंद में तैनात बचाव दल के प्रभारी हेड कांस्टेबल सुखाराम व 10 जवानों की टीम को आपदा राहत उपकरणों के साथ भेजा गया। टीम ने दोपहर करीब सवा 12 बजे घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

बचाव दल के जवान लालचंद, कन्हैया लाल, राजेंद्र, सुरेश कुमार, दौलत राम, सुंदरलाल, विजेंद्र सिंह, विद्यानंद व सुनील कुमार ने सबसे पहले ओला खोज तकनीक से बचाव अभियान शुरू किया। इस तकनीक से मलबे में फंसे जीवित लोगों की मौजूदगी की पुष्टि होने पर टीम कमांडर ने बिना समय गंवाए सिविल डिफेंस टीम के साथ सीएसएसआर उपकरणों की मदद से वर्टिकल एप्रोच तकनीक का इस्तेमाल कर पीड़ितों तक पहुंचे और कंक्रीट को तोड़कर व लोहे की छड़ों को काटकर एक के बाद एक 9 श्रमिकों को जीवित बचा लिया। हादसे में जीवित बचाए गए मजदूरों में मांगीलाल पुत्र शंकर लाल, हीरालाल पुत्र तुलसीराम, लच्छी राम पुत्र भैरा राम, चेतन पुत्र रामजी, लक्ष्मण पुत्र मोहनलाल, पूरण पुत्र मोहन लाल, दिनेश पुत्र रोडा लाल, मिट्ठू लाल पुत्र मोहनलाल और गोपी लाल पुत्र खेमाराम को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। चारों मृतक मजदूरों भंवरलाल पुत्र लच्छी राम, भगवती लाल पुत्र रोडा लाल, शांति लाल पुत्र नारू लाल और कालू पुत्र बेनी राम के शव बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सौंप दिए गए हैं। मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर भंवरलाल, एसपी मनीष त्रिपाठी और स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीआरएफ का आभार जताया और रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की।

Related Articles

Back to top button