Crime: लॉ फाइनल का छात्र चोरी की बाइक से मादक पदार्थ तस्करी करते गिरफ्तार

Law final student arrested for smuggling drugs on stolen bike

उदयपुर । थाना बेकरिया पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान चोरी की बाइक पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर में लॉ फाइनल ईयर के छात्र राकेश बिश्नोई पुत्र पुखराज (26) निवासी दीगाव करड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास मिले बैग से 30 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिले के हाईवे और राजमार्गों पर अवैध मादक पदार्थ, शराब तस्करी और नकदी लाने ले जाने पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह व सीओ रामेश्वर लाल के सुपरविजन में
एसएचओ बेकरिया प्रभु सिंह चुडावत मय टीम द्वारा गुरुवार को गश्त के दौरान सन्देह के आधार पर एक बाइक सवार युवक को रोकने  का इशारा किया गया। पुलिस को देख युवक वापस मुड़कर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। बाइक के पीछे बंधे दो बैग की तलाशी में 30 किलो अफीम डोडा चुरा मिला। मादक पदार्थ और बाइक जप्त कर आरोपी राकेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास मिली बाइक भी एक डेढ़ महीने पहले बाड़मेर के गवर्नमेंट हॉस्पिटल से चोरी होना पाया गया है। मामले में अग्रिम
अनुसंधान जारी है।

 

 

@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan

 

Related Articles

Back to top button