Crime: शादी का लालच दे कर जबरन संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Accused who forced sex by luring marriage arrested

फेसबुक के जरिए हुई थी मुलाकात

विनय महाजन हमारा मेट्रो मुंबई :-  जुहू पुलिस स्टेशन मे एक पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई की फेसबुक अकाउंट के जरिए से आरोपी जिसका नाम आशीष शुक्ला  की पहचान हुई और उसे शादी का लालच दे कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और जान से मारने की धमकी दी, जुहू पुलिस। स्टेशन मे मामला दर्ज किया गया है. और जांच शुरू कर दी गई लेकिन  उक्त अपराध में आरोपी का पूरा नाम व पता नहीं मिलने से आरोपी का पता नहीं चल सका. वही आरोपी की तकनीकी विश्लेषण से जानकारी प्राप्त की गयी तो वह समय-समय पर अपना ठिकाना बदल रहा था। .
यह जानकारी मिलने पर कि उक्त अपराध का आरोपी मीरा-भाईंदर में रहता है, जुहू पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कांबले और उनके स्टाफ ने आरोपी की तलाश के लिए अपराध जांच शाखा से संपर्क किया। आरोपी आशीष रामचन्द्र उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया. जो काशीमीरा पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर हटकेश में पाया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए जुहू पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया। उक्त कारवाई को उप आयुक्त अविनाश अंबुरे, सहा. उप आयुक्त अमोल के मार्गदर्शन मे पुलिस निरीक्षक राहुल राख और उनकी टीम ने इस को अंजाम तक पहुंचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button