Crime: डकैती के मामले में लंबे समय से फरार एक और 10 हजार के इनामी को सीआईडी टीम ने धौलपुर में पकड़ा
CID team caught another person absconding for a long time with a reward of Rs 10,000 in the robbery case in Dholpur.
जयपुर । पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में 10 हजार के एक और इनामी डकैत को पकड़ा है। गिरफ्तार अशोक कुमार पुत्र जगन सिंह (32) थाना बसेड़ी के मुडीक गांव का
रहने वाला है। आरोपी डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। घटना के समय आरोपी नाबालिग था। पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर इनामी अपराधियों और वांछित बदमाशों की दस्तयाबी के लिए सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा इन्हें चिन्हित कर नजर रखी जा रही
है। इसी क्रम में डकैती के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अशोक कुमार के बारे में क्राइम ब्रांच टीम के सदस्य कांस्टेबल नरेश कुमार को सूचना प्राप्त हुई।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि आईजी क्राइम श्री प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा व राजेश मलिक के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश को आसूचना की पुष्टि के लिए रवाना किया गया। जिन्होंने धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना के कांस्टेबल रवि कुमार के सहयोग से सूचना को पुख्ता किया। एडीजी ने बताया कि 10 हजार रुपये इनामी आरोपी अशोक कुमार थाना भंवरगढ़ जिला बारा के डकैती व आर्म्स के प्रकरण में लंबे समय से वांछित चल रहा था। जिसे शनिवार देर रात बारां डीएसटी की मदद से पकड़ा गया। शनिवार को सीआईडी टीम ने धौलपुर जिले के थाना सदर क्षेत्र में डकैती के आरोपी 10 हजार के इनामी कैलाशी गुर्जर को पकड़ा था। डीएसटी अपने मामले में दोनों आरोपियों को लेकर रवाना हो गई है। संपूर्ण कार्रवाई में कांस्टेबल नरेश कुमार व हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह की अहम भूमिका रही, वहीं हेड कांस्टेबल महेश सोमरा व राकेश जाखड़ का तकनीकी योगदान रहा। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। बसेड़ी थाने के कांस्टेबल रवि कुमार और बारां डीएसटी द्वारा आरोपी की दस्तयाबी में सहयोग रहा।