Crime : लिंक भेज कर 5.65 लाख की साइबर ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एक मोबाइल, 7 सिम व 6 एटीएम कार्ड बरामद

One accused arrested in cyber fraud case of Rs 5.65 lakh by sending link, one mobile, 7 SIM and 6 ATM cards recovered

जयपुर संवाददाता। बैंक खाते में अनावश्यक कटौती रोकने का झांसा देकर बैंक कर्मचारी बनकर भेजे गए लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर एक व्यक्ति से 5.65 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में जिले की साइबर थाने की टीम ने मुख्य आरोपी रोशन कुमार मोदी पुत्र पप्पू मोदी निवासी गांव जौंका थाना तालझारी जिला दुमका झारखंड को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार कर एक मोबाइल, सात अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 23 जून को गांव हरिपुरा पोस्ट बटावदा निवासी कौशल कुमार मीना ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया कि 20 जून की शाम को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि आपका अनावश्यक चार्ज कट रहा है। एक लिंक भेज रहा हूं, जिसे डाउनलोड करने पर यह चार्ज बंद हो जाएगा और अब तक हुई कटौती भी आपके खाते में वापस आ जाएगी।जब उसे कुछ समझ नहीं आया तो उसने अपना मोबाइल अपने 15 वर्षीय बेटे को थमा दिया और मामला समझने को कहा। उसके बेटे ने जालसाज के बताए अनुसार उसके द्वारा भेजे गए लिंक को डाउनलोड कर लिया। इसके बाद जालसाज ने जो कहा, उसके अनुसार उसके बेटे ने किया। अगले दिन पता चला कि बैंक से 5.65 लाख रुपए की ठगी हुई है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर थानाधिकारी पूजा नगर आरपीएस द्वारा जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन व डीएसपी पूजा नागर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने परिवादी व लाभार्थी के बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्य व गोपनीय जानकारी एकत्रित की। 24 सितंबर को आरोपी प्रिंस कुमार व सोनू कुमार निवासी बिहार को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ में प्राप्त तथ्यों के आधार पर झारखंड निवासी रोशन कुमार की साइबर ठगी में अहम भूमिका होना पाया गया। आरोपी रोशन कुमार के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के बाद गुड़गांव के फारूख नगर पुलिस टीम को सूचित किया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के सात सिम कार्ड व 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने 25 से 30 बैंकों के अलग-अलग खातों का इस्तेमाल कर करीब 15 से 20 लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम आरोपी से आगे की जांच और पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button