Crime:गाजियाबाद में गोकश और जिला बदर बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली, हथियार और गोकशी का सामान बरामद

In Ghaziabad, a cow slaughterer and a criminal who was banned from the district was shot in an encounter. Weapons and cow slaughter material were recovered.

गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जिले से प्रतिबंधित एक गौकशी करने वाले को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से गौकशी के उपकरण, एक तमंचा, एक जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ में राशिद उर्फ ​​भोंडी को गिरफ्तार किया है। राशिद पर पहले से ही लूट, चोरी, एनडीपीएस, गैंगस्टर व गौकशी के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया है कि गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने एक गौकशी करने वाले व गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस को बताया कि वह गौकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद करा सकता है। इसके बाद पुलिस उसे उसके बताए स्थान पर ले गई। जहां उसने पहले से ही एक अवैध तमंचा छिपा रखा था और उसने उस तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अपराधी के पैर में गोली लग गई मैनुअल इनपुट और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए जिले में उसकी मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने झाड़ियों में गोकशी का काफी सामान छिपा रखा है। पुलिस आरोपी को सामान बरामद करने के लिए ले गई। वहां उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया है कि इस अपराधी के खिलाफ मसूरी थाने समेत अलग-अलग जगहों पर लूट, चोरी और गोकशी के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button