Crime: चित्तौड़गढ़ जिले में कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस की कार्रवाई साढ़े सात किलो अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, लग्ज़री गाड़ी में स्कीम बना कर छिपा रखी थी अफीम

Action by Nimbahera police station in Chittorgarh district, one accused arrested with 7.5 kg illegal opium, opium was hidden in luxury car by making a scheme

जयपुर/चित्तौड़गढ़, 20 अगस्त। चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एमपी सीमा पर स्थित जालिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 7 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी भवानी सिंह चौधरी पुत्र भारू राम (40) निवासी भूरटिया थाना नागाणा वर्तमान महावीर नगर बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कार की पिछली सीट के नीचे स्कीम बनाकर अफीम छिपा रखी थी। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के निर्देशन व एसएचओ कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर के निर्देशन में एएसआई सूरज कुमार, हैड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल हेमंत, राकेश, रतन सिंह व देवेन्द्र कुमार द्वारा लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए जालिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी।

नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक लग्जरी गाड़ी टोयोटा हिलक्स आती दिखाई दी, जिसे बड़ी मुश्किल से रुकवाया गया। पूछताछ करने पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई तो उसे थाने लाया गया। इसी दौरान थानाधिकारी रामसुमेर को मुखबिर से सूचना मिली कि जिस वाहन को थाने लाया गया है, उसमें चालक सीट के पीछे सीट के नीचे दो बोरी अफीम छिपाकर रखी गई है। सूचना पर टोयोटा हाइलक्स वाहन की पिछली सीट के नीचे बनाई गई स्कीम से 4 प्लास्टिक बोरियों में कुल 07 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई। अवैध अफीम व वाहन को जब्त कर आरोपी भवानी सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ बाड़मेर कोतवाली थाने में 12 मामले दर्ज हैं। आरोपी निकुंभ थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में भी वांछित है।

Related Articles

Back to top button