Crime: कोटा शहर में भीमगंज मंडी पुलिस ने हत्या का किया खुलासा घरेलू विवाद के चलते बेटे ने ही मारपीट कर की थी पिता की हत्या, मां ने भावुक होकर नहीं दी थी रिपोर्ट
Bhimganj Mandi police in Kota city revealed the murder case due to domestic dispute, the son killed his father by beating him, mother got emotional and did not file a report
जयपुर/कोटा 28 जुलाई। शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में पुराने रेलवे फाटक के सामने नेहरू नगर निवासी छोटू लाल वाल्मीकि की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी बेटे सावन कुमार (28) निवासी वाल्मीकि बस्ती थाना सांगोद वर्तमान नेहरू नगर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 22 जुलाई को एक महिला विमला बाई ने अपने पति छोटू लाल की अचानक मौत को लेकर भीमगंज मंडी थाने में मामला दर्ज करवाया था। जांच के दौरान पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और छोटू लाल की मौत संदिग्ध पाए जाने पर गोपनीय तरीके से साक्ष्य जुटाए। इसी बीच 26 जुलाई को मृतक छोटू लाल के बेटे राहुल ने रिपोर्ट दी कि वह नेहरू नगर में अपने माता-पिता, पत्नी और बड़े भाई सावन के साथ किराए पर रहता है।
22 जुलाई को उसकी पत्नी शिव मंदिर में दर्शन करने गई थी, मैं अपनी मां विमला बाई को अस्पताल ले गया। बाद में भाई सावन और पिता में झगड़ा होने पर सिर, सीने और कान के पास चोट लगने से उसकी मौत हो गई। भावुकता के चलते उसकी मां ने सावन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सावन कुमार की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी और सीओ गंगासहाय शर्मा व एसएचओ राजकुमार के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने कड़ी मेहनत और खुफिया जानकारी के आधार पर लगातार पीछा कर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी रेलवे पार्सल कार्यालय में काम करता है।