Crime: वीरेंद्र न्यांगली पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल से वांछित आरोपी गिरफ्तार
The accused wanted for 10 years in the case of attempted murder by firing on Virendra Nyangli was arrested
जिले की राजगढ़ पुलिस ने न्यांगली गांव निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र सवाई सिंह पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में 10 साल से फरार चल रहे रमेश जाट पुत्र धरम निवासी गांववाड़ थाना सदर जिला हिसार हरियाणा को जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ व अवैध आग्नेयास्त्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी रमेश जाट के खिलाफ राजगढ़ थाने में 31 जुलाई 2007 को हत्या की नीयत से फायरिंग करने का मामला दर्ज हुआ था। मामले में आरोपी फरार चल रहा था। वांछित आरोपी के संबंध में साक्ष्य जुटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ निश्चय प्रसाद आईपीएस के सुपरविजन में व थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार पीछा कर आसूचना जुटाई। जिसमें टीम को पता चला कि आरोपी साधु का वेश धारण कर जोधपुर में घूम रहा है। इस पर विशेष टीम उसका पीछा कर सरदारपुरा थाना क्षेत्र में पहुंची, जहां से आरोपी रमेश जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी यादव ने बताया कि आरोपी रमेश जाट बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है, जो 10 साल से साधु का वेश धारण कर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर उप कारागृह राजगढ़ में दाखिल कराया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल महेंद्र व अजय कुमार की विशेष भूमिका रही।