Politics: इंडी गठबंधन के नेता प्याज की माला पहनकर पहुंचे संसद, किया प्रदर्शन
Leaders of Indi alliance reached Parliament wearing garlands of onions, protested
नई दिल्ली, 08 अगस्त (वेब वार्ता)। विपक्षी भारतीय गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के कई नेता आज प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे। सांसदों ने ‘प्याज और सब्जियों के दाम कम करो’ के नारे भी लगाए। तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के मकरद्वार के पास विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘किसानों को एमएसपी दो’ और ‘किसानों के साथ अन्याय बंद करो’ के नारे भी लगाए। उन्होंने किसानों के लिए फसलों का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की भी मांग की। इस दौरान तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी, झामुमो सांसद महुआ माझी और कई अन्य सांसद प्याज की माला पहने हुए थे। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘टीडीपी और जेडीयू को ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ दिया गया है, लेकिन किसानों को नहीं दिया जा रहा है। हम किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं।