Crime: चलती बसों में यात्रियों के बैग में कट लगाकर सोने के जेवरात चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा मुख्य सरगनाओ सहित 6 गिरफ्तार, पूछताछ में कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना
Interstate gang that used to steal gold jewellery by cutting the bags of passengers in running buses exposed 6 arrested including the main kingpins, many crimes likely to be revealed during interrogation
जयपुर/जैसलमेर, 11 जुलाई। जैसलमेर में डीएसटी व थाना लाठी पुलिस की टीम ने चलती बसों में यात्रियों के बैग में कट लगाकर सोने के जेवरात चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा कर दो मुख्य सरगनाओं सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में 9 मई को धोलिया गांव निवासी हरिराम द्वारा थाना लाठी पर रिपोर्ट दी गई कि उसकी बेटी पुष्पा का ससुराल सावरीज में है। 8 मई को वह पीहर आने के लिए देचू रोडवेज बस से आ रही थी। उसके पास एक बैग था, जिसमें रखें प्लास्टिक के डिब्बे में करीब 15 तोले सोने की जेवरात रखे थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैग में चीरा लगाकर सभी गहने चुरा लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। बसों में इस प्रकार चोरी की वारदातों को मध्य नजर रखते हुए एसपी चौधरी द्वारा इन घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी व सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ लाठी सुखराम व डीएसटी प्रभारी भारमल के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से लगातार पीछा करते हुए गिरोह का खुलासा कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इन्हें किया गिरफ्तार पुलिस टीमों ने गिरोह के मुख्य सरगना राजा उर्फ राजेश सांसी पुत्र महबीर उर्फ बलबीर (35) निवासी थाना अगरोहा जिला हिसार, जयबीर सांसी पुत्र गणपत (54) निवासी थाना मेहम जिला रोहतक सहित नरेश सांसी पुत्र करतार (30) निवासी थाना हांसी जिला हिसार, रामनिवास सांसी पुत्र इंद्र सिंह (38) निवासी थाना बास जिला हिसार, शीशराम सांसी पुत्र भग्गू राम (53) निवासी थाना अगरोहा जिला हिसार एवं चंद्रभान सांसी पुत्र रंजीत (55) निवासी थाना मेहम जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया है। एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिनसे पूछताछ में और भी वारदात खुलने की पूरी संभावना है। गिरफ्तार आले दर्जे के बदमाश है, इनके विरुद्ध चोरी व नकबजनी के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। मुख्य सरगना राजा उर्फ़ राजेश के विरुद्ध कुल 13 प्रकरण दर्ज है। मामले में पुलिस की टीम इनसे गहनता से पूछताछ
कर रही है।