Rishikesh: 95 वें बलिदान दिवस पर लाला लाजपतराय को दी श्रद्धांजलि
Tribute paid to Lala Lajpat Rai on 95th martyrdom day
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय का बलिदान सदैव युवाओ का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।लाला लाजपत राय कांग्रेस के गर्म दल के नेता थे और पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक रहे।उन्होंने वीरता का बाना पहनने और कायरता छोड़ने का आह्वान किया।लाला जी पर आर्य समाज का गहरा प्रभाव पड़ा और वह देश सेवा में जुट गए साथ ही हिन्दू समाज में व्याप्त कुरीतियों छुआछूत बाल विवाह का विरोध किया।लाला जी पूर्ण स्वाधीनता के पक्षधर थे जब लार्ड साईंमन भारत में आए तो उसके विरोध में विशाल जलूस 30 अक्टूबर 1928 को निकाला गया।पुलिस कप्तान स्काट ने लाठीचार्ज किया जिसमें लाला जी गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ दिन बाद 17 नवम्बर 1928 को उनका देहांत हो गया।फिर क्रांतिकारियों ने ठीक एक महीने बाद स्काट के धोखे में सांडर्स को गोलियों से भून कर लाला जी की मौत का बदला लिया।आज उनके बलिदान को याद करते हुए सभी को राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता योग गुरु आचार्य विश्वकेतु ने की उन्होंने कहा कि अनेकों क्रांतिकारियों के बलिदान स्वरूप हमें यह आजादी मिली है और महर्षि दयानन्द सरस्वती इस क्रान्ति के जनक रहे हैं हमें आजादी की रक्षा करनी होगी।दिल्ली से आयी प्रवीण आर्या पिंकी ने मधुर गीत सुनाए।
इस अवसर पर 10 से अधिक देशों के योग शिक्षक संजीवनी ऑस्ट्रेलिया,ओमकार नाथ यू ए,भक्ति प्रकाश कैनेडा,श्री मान जी ब्राजील,फियोना इंग्लैंड,सूर्य दास पैरू,सोमा देवी जर्मनी, आरोग्य देवी न्यूजीलैंड,सविता मास्को,डॉ.ओम प्रकाश यू एस ए,
आस्था आर्य,प्रदीप तिवारी, सिद्धार्थ,धीरेन्द्र व प्रमोद रावत आदि उपस्थित थे।