Rajasthan police: महानिदेशक ने प्रदेशवासियों और पुलिस जवानों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
Director General wished Diwali to the people of the state and police personnel
महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेश के समस्त पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों के साथ समस्त प्रदेश वासियों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। श्री मिश्रा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हर्ष, उल्लास और उमंग का यह पर्व हमें शांति, सद्भाव, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। दीपावली के पावन पर्व के साथ ही लोकतंत्र के पर्व के रूप में निकट भविष्य में राजस्थान विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं। पर्वों एवं उत्सवों के साथ ही चुनाव के अवसर पर पुलिस कर्मियों का दायित्व और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। डीजीपी श्री मिश्रा ने इन अवसरों पर सदैव की भांति पूर्ण सतर्कता और सद्भावना के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह करते हुए आतिशबाजी के संबंध में समझाईश के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना करवाने पर बल दिया। श्री मिश्रा ने कहा कि हम पुलिस कर्मियों ने सदैव अपनी ड्यूटी का पूर्ण निष्ठा एवं कर्त्तव्यपरायणता से पालन किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दीपावली के पावन पर्व पर आप सभी कर्त्तव्यपरायणता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan