Mumbai: डॉक्टर बालाजी आसेगांवकर होंगे पुरुस्कार से सम्मानित

Dr. Balaji Shegaonkar will be honored with the award

विनय महाजन मुंबई :- केशव सृष्टि द्वारा  प्रतिवर्ष दिया जाने वाला एक लाख के धनादेश का 14 वा केशव सृष्टि पुरुस्कार संभाजी नगर के डॉक्टर बालाजी आसेगावकर को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अनंत पंढरे के प्रमुख आथित्य में दिया जाएगा! मीरारोड रामरत्ना प्रथमा स्कूल में आयोजित पत्रकार परिषद के दौरान एडवोकेट सुनीता तिवारी ने बताया की स्नेह सावली संस्था के डॉक्टर बालाजी आसेगावकर ने बुजुर्गो के लिए अस्पताल को ही अपनी खुशियों का घर बना लिया है निराधार दिव्यांग निराश तथा हताश रोगियों का मुफ्त या कम खर्च में इलाज कर रहे है तथा अब तक बीटिंग हार्ट सर्जरी सहित करीब 2000 ओपन हार्ट सर्जरी के मरीजों को एनेस्थिया दी है  साथ ही  चाइल्ड सर्जरी एनेस्थिया में गहरी रुचि रखते है! इस क्रम में  24 दिसंबर रामभाऊ महाल्गी सभागृह में आयोजित समारोह के दौरान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल के वैधकीय संचालक डॉक्टर अनंत पंढरे के विशेष आथित्य में यह पुरुस्कार  प्रदान किया जाएगा!इस अवसर पर महापूजा के संयोजक प्रियदर्शन कुलकर्णी ने बताया की केशव सृष्टि में 24 दिसंबर को प्रभु श्री राम की थीम पर आयोजित केशव सृष्टि महोत्सव के दौरान  विभिन्न प्रकार के समाजोन्मुखी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है इस महोत्सव को लेकर भायंदर पश्चिम के गीतानगर से रामरथ निकलेगा जो विभिन्न मार्गो से गुजरता हुआ केशवसृष्टि पहुंचेगा ! पत्रकार परिषद में केशवसृष्टि के हेमंत म्हात्रे, उमेश मोरे,डॉक्टर सुशील अग्रवाल, अ मेया जाधव, वैजयंती आप्टे,एडवोकेट सुनीता तिवारी तथा व्यासकुमार रावल उपस्थित रहे!, यहां यह गौरतलब है की केशव सृष्टि पुरुस्कार का चयन  बहनों द्वारा देशभर में घूम कर  चयन किया जाता है जिसमे समिति में अर्चना वाडे,डॉक्टर अल्का मांडके,रश्मिभातखलकर,डॉक्टर कविता रेगे,एडवोकेट सुनीता तिवारी, अ मेया जाधव,हेमा भाटवडेकर, वैजयंती आप्टे, सुनयना नटे आदि बहनों का समावेश है।

Related Articles

Back to top button