हरियाणा के हर जिले में बनेगा एक बड़ा प्रोजेक्ट, बजट में घोषणा संभव

चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सरकार जिलों के विकास का खाका तैयार करने में जुटी है। प्रदेश के हर जिले को एक ऐसा मेगा प्रोजेक्ट मिलेगा, जिससे पूरे जिले का ना केवल विकास होगा बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के अधिकारी इस योजना का प्रारुप तैयार करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों को भी मेगा प्रोजेक्ट के लिए जमीन चिह्नित करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में शहरों में विकास के लिए बड़े प्रोजेक्ट स्थापित करने का वादा किया था। सीएमओ के अधिकारियों द्वारा जिलों की जरूरतों और वहां मौजूदा संभावनाओं के हिसाब से प्रोजेक्ट की रूपरेख तैयार की जा रही है। ये प्रोजेक्ट इतने बड़े होंगे कि इनके जरिये हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। सरकार की कोशिश प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध करवाना है। इतना ही नहीं, सीएम के आदेशों के बाद सीएमओ के अधिकारी लगातार जिला उपायुक्तों से रिपोर्ट ले रहे हैं। उपायुक्तों द्वारा मेगा प्रोजेक्ट के लिए चिह्नित की जाने वाली जमीन का पहले सर्वे भी करवाया जाएगा। इसके बाद ही आगे की रूपरेखा तैयार होगी।
बनेंगे 10 नये औद्योगिक शहर
शहरों में बड़ी विकास परियोजनाओं से इत्तर नायब सरकार ने राज्य में 10 नये औद्योगिक शहर भी बसाने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा भी पार्टी 2024 के चुनावी ‘संकल्प-पत्र’ में कर चुकी है। दस नये औद्योगिक शहरों के जरिये प्रदेश के पांच लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने का लक्ष्य है। नये औद्योगिक शहरों की प्लानिंग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही नहीं बल्कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी कई बार अधिकारियों की बैठकें ले चुके हैं। उद्योग एवं वाणिज्य के साथ-साथ एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को औद्योगिक शहरों का प्लान तैयार करने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। इन नये शहरों का उल्लेख नायब सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण में भी कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button