Crime: वृद्ध ऊंट चरवाहे के साथ मारपीट कर लूट के मामले में 24 घंटे से पहले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Two accused arrested within 24 hours in case of assault and robbery of old camel herder
बारां जिले के थाना केलवाड़ा क्षेत्र के खंडेला गांव के पास जंगल में ऊंट चरा रहे चरवाहे पर हमला कर करीब 30 ग्राम वजनी सोने के आभूषण लूटने के मामले में जिला स्पेशल टीम व थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के दो आरोपियों मुकेश पुत्र रम्मू अहेड़ी (35) निवासी बालदा वर्तमान केलवाड़ा व रविकांत पुत्र राधेश्याम अहेड़ी (21) निवासी गाडीघट्टा थाना किशनगंज जिला बारां को गिरफ्तार किया है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 23 नवंबर को खंडेला गांव के पास ऊंट चराते समय दो अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसके कानों से 10 ग्राम वजनी सोने की बालियां, गले में पहनी करीब 20 ग्राम वजनी सोने की पेंडेंट व जेब में रखी रकम छीन ली थी। रिपोर्ट पर केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना का खुलासा करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी राजेश चौधरी के सुपरविजन एवं सीओ रिछपाल मीना के नेतृत्व में एसएचओ मानसिंह मीना एवं डीएसटी हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह मय बल की टीम गठित की गई। घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए। गठित टीम ने तकनीकी आधार पर केलवाड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में गहनता से तलाश कर आरोपियों को हिरासत में लेने के प्रयास किए। आरोपियों की तलाश एवं तलाशी के दौरान आरोपियों ने जंगल का फायदा उठाकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। बड़ी मुश्किल से 02 व्यक्तियों मुकेश एवं रविकांत को हिरासत में लिया गया तथा घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने लूट की वारदात करना स्वीकार किया, जिन्हें गोपनीय तरीके से गिरफ्तार कर लूटी गई रकम की बरामदगी एवं अन्य साथियों एवं अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।