Crime: धार्मिक भावनाओं की आड़ लेकर मादक पदार्थ की तस्करी करते दो गिरफ्तार, 60 लाख कीमत का 390 किलो गांजा जप्त
Two arrested for drug smuggling under the guise of religious sentiments, 390 kg ganja worth Rs 60 lakh seized
डीएसटी की सूचना पर थाना राजगढ़ पुलिस की टीम ने शनिवार रात एक थ्री व्हीलर टेंपो से 60 लाख रुपए कीमत का 390 किलो
गांजा बरामद कर आरोपी रविदास बावरी पुत्र रामकिशन (25) निवासी जिला भटिंडा पंजाब हाल जिला फतेहाबाद हरियाणा एवं रमेश बावरी पुत्र रामजीलाल (35) निवासी लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है।
एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि टेंपो में धार्मिक भावनाओं की आड़ लेकर नशे की तस्करी की जा रही थी। मुल्जिमो ने भगवा वस्त्र धारण कर टेंपो के चारों तरफ देवी देवताओं की फोटो के बड़े बैनर तथा अंदर डाले में फूल मालाएँ लटका कर बीच में एक गुप्त बॉक्सनुमा स्कीम बनाई हुई थी। एसपी नूनावत ने बताया कि आईजी सीकर रेंज के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ एवं हथियारों की तस्करी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, सीओ इस्लाम खान व एसएचओ सुभाष चन्द्र के सुपरविजन में डीएसटी की सूचना पर एसआई बलवंत सिंह के नेतृत्व में दोनों टीमों द्वारा नेशनल हाईवे 52 पर गोठिया बड़ी पुलिया के पास नाकाबंदी में यह कार्रवाई की है। टेंपो के डाले में बनाई गई गुप्त स्कीम में रखे 13 कट्टो से 60 लाख कीमत का 3 क्विंटल 90 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने आंध्र प्रदेश से हरियाणा और पंजाब में बिक्री के लिए गांजा तस्करी करना कबूल किया है। विस्तृत जानकारी के लिए दोनों आरोपियों से अग्रिम पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में थाना राजगढ़ से एसआई बलवंत सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुरेश कुमार व कुलदीप कुमार एवं डीएसटी से कांस्टेबल मोहर पाल, कुलदीप कुमार, रामफल, मुकेश भाकर एवं मुकेश कुमार शामिल थे।
@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan