Crime: कोटा शहर में थाना मकबरा पुलिस की कार्रवाई घर में घुसकर रंजिशवश फायरिंग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग

Action of Thana Makbara police in Kota city Four accused arrested, two minors in the case of firing in the house due to enmity

जयपुर/कोटा, 28 सितम्बर। कोटा शहर के मकबरा थाना क्षेत्र में 25 सितम्बर की रात को घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में थाना पुलिस ने थाना कैथूनीपोल के हिस्ट्रीशीटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा दो नाबालिगों को निरूद्ध किया है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने थाना कैथूनीपोल के हिस्ट्रीशीटर संदीप सोलंकी पुत्र दशरथ सिंह (35) निवासी मोखापाड़ा, विकास आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी (28), निखिल आर्य पुत्र राकेश (30) निवासी ब्रजराजपुरा थाना मकबरा तथा गगन (निरूद्ध) को गिरफ्तार किया है। संदीप सोलंकी पर कैथूनीपोल थाने में 12 तथा गगन पर विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट समेत 6 मामले दर्ज हैं। एसपी दुहन ने बताया कि 26 सितम्बर को चौथ माता गली मकबरा निवासी जितेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि बीती रात साढ़े दस बजे राहुल, मोनू व निखिल उसके भतीजे कृष्ण सिंह से मिलने उसके घर आए थे। थोड़ी देर बाद संदीप सोलंकी हाथ में पिस्तौल लेकर घर के अन्दर आया। उसने कृष्ण पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दी। जब उसका कुत्ता रॉक्सी बीच में आया तो गोली उसे लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज से गली में शोर मच गया तो आरोपी वहां से भाग गए। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी व सीओ गरिमा जिंदल के पर्यवेक्षण में व थानाधिकारी वासुदेव सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से फरार आरोपी संदीप सोलंकी, विकास आर्य, निखिल आर्य व गगन को गिरफ्तार कर दो नाबालिग अपराधियों को निरूद्ध किया।

रंजिश के चलते किया जानलेवा हमला

कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में 6 सितंबर को कृष्ण और आरोपी संदीप सोलंकी के भतीजे तुषार के बीच झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते संदीप सोलंकी ने पहले निखिल व अन्य को उसके घर भेजा ताकि पता चल सके कि कृष्ण घर पर है या नहीं। जब कृष्ण घर पर था तो आरोपी संदीप व उसके साथी पिस्तौल, चाकू आदि लेकर उसके घर पहुंचे और फायरिंग कर दी। जिसमें पालतू कुत्ते की गोली लगने से मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button