Crime: हत्या के फरार 03 आरोपी गिरफ्तार : पुरानी रंजिश व कहासुनी के चलते की थी अपने ही परिवार के युवक की हत्या
03 absconding murder accused arrested: Due to old rivalry and dispute, he had murdered a young man from his own family.
करीब दस दिन पहले सदर थाना इलाके के तिसाया गांव में पुरानी रंजिश व चिलम पीने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपने ही परिवार के युवक विष्णु सुमन की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी हनुमान सुमन पुत्र भैरु लाल (24), जुगल किशोर पुत्र लटूर लाल (50) व कालू लाल पुत्र लटूर लाल (44) निवासी तिसाया थाना सदर को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि कालु लाल सुमन व जुगल किशोर दोनो सगेे भाई है।
जुगल किशोर ग्राम तिसाया मे ठाकुर जी मंदिर के पास तथा कालूलाल गांव के बाहर खेडली रोड पर रहता है। ठाकुर जी मंदिर के पास ही इनके चचेरे भाई हनुमान सुमन का मकान है। कालू लाल चिलम लगाकर गांजा पीने का शोकिन है जो अक्सर ठाकुर जी मंदिर के पास अपने ही परिवार के दुलीचंद सुमन के मकान के छपरे पर बैठकर चिलम लगाया करता था। 24 नवम्बर की शाम को कालू लाल रिश्तेदार दुलीचंद व भतीजे संजय के शामलाती छपरे पर बैठकर चिलम लगाने की तैयारी कर रहा था। वहां आरोपी हनुमान आकर बैठ गया। दुलीचंद के बेटे विष्णु सुमन ने कालू लाल व हनुमान को कहीं और जाकर चिलम लगाने के लिए कहा। उसके बाद हनुमान व
कालूलाल दोनो विष्णु सुमन से गाली-गलौच करने लगे तथा अपने घर से लठ्ठ गंडासी निकाल लायें जिनको देखकर जुगल किशोर भी लकडी लेकर आ गया। तीनो ने विष्णु को मंदिर आने के लिए ललकारा। विष्णु मंदिर के सामने गया तो गंडासी-लठठ से तीनों आरोपियों ने विष्णु और बीच बचाव करने आये पिता दुलीचंद के उपर हमला कर दिया। हमले के बाद विष्णु के सिर से खून बहता देखकर तीनो घबराकर भाग गये। परिजन विष्णु को अस्पताल लेकर गए, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एसपी चौधरी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के निर्देशन व सीओ राजेन्द्र कुमार मीणा के सुपरविजन में एसएचओ सदर रामविलास मीणा के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठित की गई। सघनता से तलाश कर पुलिस टीम द्वारा फरार तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पूर्व मे विष्णु सुमन की मोटरसाईकिल से कालू लाल के लडके यशु के चोट लगी थी। इस वजह से भी आरोपी विष्णु से रंजिश रखते थे। घटना के रोज विष्णु द्वारा कालु लाल को अपमानित कर छपरे से भगाने व
इसी पुरानी रंजिश की टीस के चलते आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।