Doctors’ Day: प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को बधाई दी

PM Modi greets doctors on Doctors' Day

नई दिल्ली, 01 जुलाई (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार देश में स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने तथा चिकित्सकों के लिए वह व्यापक सम्मान सुनिश्चित करने की खातिर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वह हकदार हैं। चिकित्सक दिवस प्रख्यात डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र राय के सम्मान
में मनाया जाता है, जिनकी जयंती और पुण्यतिथि दोनों एक जुलाई को आती है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं। यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के हमारे नायकों के अविश्वसनीय समर्पण और करुणा का सम्मान करने का दिन है।’ उन्होंने कहा, ‘वे अपने उल्लेखनीय कौशल से सबसे चुनौतीपूर्ण जटिलताओं को पार कर सकते हैं। हमारी सरकार भारत में स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने और चिकित्सकों के लिए वह व्यापक सम्मान
सुनिश्चित करने की खातिर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वह हकदार हैं।’

Related Articles

Back to top button