Delhi: जल मंत्री आतिशी ने किया वज़ीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व रिजर्वायर का निरीक्षण

Water Minister Atishi inspected Wazirabad Water Treatment Plant and Reservoir

जल मंत्री आतिशी ने वज़ीराबाद रिजर्वायर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से इसके डिसिल्टिंग के स्टेटस को जाना। बता दे कि यह यमुना के भीतर ही पानी को संग्रहित करने का जलाशय है। जहां पानी के रोकने के कारण सिल्ट भी इकट्ठा होता है। साथ ही इस साल यमुना में आए अप्रत्याशित बाढ़ के कारण यहाँ सिल्ट की मात्रा काफ़ी बढ़ गई है। ऐसे में केजरीवाल सरकार इस रिजर्वायर की डीसिल्टिंग करवा रही। अधिकारियों ने जल मंत्री को बताया कि, डीसिल्टिंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि डिसिल्टिंग के पश्चात इस जलाशय की क्षमता कई करोड़ लीटर तक बढ़ जाएगी और इसका इस्तेमाल कम आपूर्ति वाले दिनों में पानी की कमी को दूर करने के लिए किया जा सकेगा। जल मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को डीसिल्टिंग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
जल मंत्री आतिशी ने विजिट के दौरान रीसाइक्लिंग प्लांट का भी दौरा किया। बता दें कि,  वज़ीराबाद में डब्ल्यूटीपी से उत्पन्न अपशिष्ट जल को पीने के पानी में बदलने के लिए 11 एमजीडी का रीसाइक्लिंग प्लांट है। यहाँ से सार हुए पानी की बुराड़ी इलाके में आपूर्ति की जाती है। साथ ही जल बोर्ड हैदरपुर और चंद्रावल डब्ल्यूटीपी में क्रमशः 16 एमजीडी और 9 एमजीडी के समान रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित करने के लिए काम कर रहा है। इनके तैयार होने के बाद दिल्ली जलबोर्ड के दैनिक उत्पादन में 25 एमजीडी की बढ़ोतरी होगी।
उल्लेखनीय है कि वजीराबाद में वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला डब्ल्यूटीपी को पानी की आपूर्ति करने के लिए पंप हाउस भी है। इस साल आए अप्रत्याशित बाढ़ के दौरान ये पंप हाउस डूबने के कारण बंद हो गये थे लेकिन हाल ही में पम्पिंग सिस्टम को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड करने का काम किया जायेगा ताकि बाढ़ की स्थिति में भी पम्पों पर कोई प्रभाव न पड़े और दिल्ली वालों को साफ़ पानी मिलता रहे।

Related Articles

Back to top button