Noida: आईएमएस-डीआईए ने किया ईएसएससीए के साथ एमओयू साइन
IMS-DIA signs MoU with ESSCA
आईएमएस-डीआईए और ईएसएससीए ने वैश्विक फैशन डिजाइन और लग्जरी प्रबंधन में पीजीडी पाठ्यक्रम के लिए एमओयू साइन किया। संस्थान द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता, चेयरमैन शिल्पी गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता एवं ईएसएससीए के महानिदेशक चेरियन जेन ने गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए आपसी सहमति व्यक्त की। एमओयू की जानकारी देते हुए आईएमएस-डीआईए की निदेशिका डॉ. अनुराधा मोदक देबनाथ ने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से छात्रों को फैशन और लाइफस्टाइल लग्जरी ब्रांड प्रबंधन में पीजीपी पाठ्यक्रम के लिए शंघाई और पेरिस में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा।
डॉ. अनुराधा मोदक देबनाथ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि आनेवाले समय में आईएमएस-डीआईए के छात्र अंतरराष्ट्रीय मानक के पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकेंगे। यह पाठ्यक्रमों छात्रों के कौशल विकास में सहायक होगी, साथ ही इसे पूरा करने से छात्रों को आकर्षक प्लेसमेंट में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आईएमएस-डीआईए पूर्णकालिक पीजीडी कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक माहौल प्रदान करेगा। जिससे छात्रों को भविष्य में शंघाई एवं पेरिस में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। डॉ. देबनाथ ने कहा कि अभी हाल ही में संस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर मैंने ईएसएससीए हेडक्वार्टर पेरिस का विजिट किया, जहां हमने इस प्रोग्राम की विस्तृत चर्चा की। डॉ. देबनाथ ने बताया कि आईएमएस-डीआईए का यह अनूठा पहल है जिससे छात्रों को दुनिया भर में डिजाइन और फैशन के लिए मशहूर शहर से सीधा संपर्क कराएगा। यह कार्यक्रम अग्रणी फैशन और लक्जरी ब्रांडों के साथ सीधा प्लेसमेंट का मौका प्रदान करेगा