Crime: दिल्ली में ज्वैलर्स से लूट में वांछित 5 हजार का इनामी पकड़ा, राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सौंपा

Wanted for robbery from jewelers in Delhi, a reward of Rs 5,000 was caught, Rajasthan Police handed him over to Delhi Police

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने करीब 8 महीने पहले दिल्ली के एक ज्वैलर से फिल्मी स्टाइल में हुई लाखों के जेवर और नकदी लूट के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर निर्मल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (24) निवासी भैंसलाना थाना सरुण्ड जिला कोटपूतली-बहरोड को पकड़ दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। क्राइम ब्रांच के एसपी श्री करण शर्मा बताया कि एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल सोहन सिंह एवं कांस्टेबल मुकेश कुमार को सूचना मिली कि कोटपूतली बहरोड के आसपास 15-20 बाउंसर्स ने एक गैंग बना रखी है, जो धमकी देकर अवैध वसूली करने, अवैध बजरी के खनन, मारपीट कर लूटपाट एवं चोरी आदि अवैध कार्यों में संलिप्त है। थाना सरुण्ड निवासी निर्मल सिंह इस गैंग का सरगना है, जो अभी किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में है। इस सूचना पर एसपी शर्मा के निर्देशन एजीटीएफ के एडिशनल एसपी श्री विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं एएसआई बनवारी लाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, पर्वत सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और मुकेश कुमार की टीम गठित कर आसूचना को डवलप करने कोटपूतली बहरोड जिले की ओर रवाना किया गया। सूचना पुख्ता होने पर स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी कर बदमाश निर्मल सिंह को पकड़ने का प्रयास किया गया तो निर्मल सिंह वहां से भाग निकला।

Related Articles

Back to top button