Yoga: मकर संक्रांति के अवसर पर 107 बटालियन द्रुत कार्य बल RAF के प्रांगण में हुआ योग प्रशिक्षण शिविर

On the occasion of Makar Sankranti, Yoga training camp took place in the premises of 107 Battalion Rapid Action Force RAF.

107 बटालियन द्रुत कार्य बल के  योग प्रशिक्षण शिविर में जगदीश प्रसाद बलाई, कमांडेंट 107 बटालियन, एवं श्रीमति श्वेता राणा द्वि०कमान अधिकारी-107 बटालियन, द्रुत कार्य बल (RAF) के निर्देशन में योग गुरू महेश अग्रवाल, भोपाल के द्वारा वाहिनी के सभी अधिकारीयों, अधिनस्थ अधिकारीयों, जवानों को योगासन, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम, योग निद्रा का अभ्यास कराया गया तथा उनके महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर योग गुरू गुरू महेश अग्रवाल, भोपाल एवं कमाण्डेंट महोदय ने उपस्थित अधिकारीयों, अधिनस्थ अधिकारीयों, जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन को स्वस्थ रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह मानव जीवन के लिए एक उपहार है। अपनी दिनचर्या में योग को जोड़कर अपने स्वास्थ्य में सुधार करना एवं स्वस्थ्य रहना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए। शुभ चिंतन, उपवास, अच्छी नींद,प्राकृतिक चिकित्सा एवं नियमित योग अभ्यास  के साथ प्रेम करुणा त्याग की भावना से व्यक्ति आजीवन स्वस्थ रहता है।  मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनायें देते हुए  कहा कि मकर संक्रांति – सम्पूर्ण मानवता के उल्लास का पर्व है –  विश्व बंधुत्व, विश्व कल्याण और सर्वे भवन्तु सुखिनः की उदात्त भावना केवल भारतीय संस्कृति की विशेषता है- योग शिविर में योग गुरु रघुनाथ सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीयों, अधिनस्थ अधिकारीयों, जवानों ने हिस्सा लिया एवं योग अभ्यास किया।

Related Articles

Back to top button