Crime: काशिमिरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर सेंधमार

Three vicious burglars caught by Kashimira police

विनय महाजन मुंबई :- काशिमिरा पुलिस ने तीन शातिर सेंधमारो को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख 6 हजार मूल्य के आभूषण और नगदी बरामद की है।मिली जानकारी के अनुसार वैभव गोपाल आव्हाड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वे अपने परिवार के साथ गोराई घूमने गए थे और जब गोराई घूम कर घर पहुचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है।बेडरूम में रखी तिजोरी को तोड़ दिया गया था उसमें रखे आभूषण और नगद गायब थे।आव्हाड की शिकायत के बाद काशिमिरा पुलिस टीम ने परिसर के सीसीटीवी को खंगालने का काम किया इसी दौरान उन्हें संदिग्ध दिखा।पुलिस ने संदिग्ध आरोपी शमीम मोहम्मद हारून शाह को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया ।शमीम की जानकारी के बाद पुलिस ने सलीम मोहम्मद हारून शाह,सैदूनिस्सा मोहम्मद हारून शाह को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि मीरा भायंदर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम मे तेजी आई है जिसके चलते अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है।

Related Articles

Back to top button