Crime: नाबालिग के अपहरण-दुष्कर्म के मामले में वांछित 5 हजार रुपये इनामी गिरफ्तार
Wanted in the case of kidnapping and rape of a minor, with a reward of Rs 5000 on his head, arrested
प्रतापगढ़ जिले की जालोदा जागीर थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में एक साल से फरार चल रहे करण मीना पुत्र सुरेश (19) निवासी बूझो की भागल थाना जालोदा जागीर को गिरफ्तार किया। आरोपी जिला स्तर पर टॉप 10 वांछितों की सूची में शामिल है। एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 18 नवंबर 2023 को परिवादी ने पुलिस थाना जालोदा जागीर पर रिपोर्ट दी कि कल शाम 7:00 बजे उसकी नाबालिग पुत्री घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई, जिसकी हमने आस-पड़ोस व रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रिपोर्ट में परिवादी ने करण मीना पर पुत्री का अपहरण करने का संदेह जताया। मामले में 9 फरवरी 2024 को पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर न्यायालय में बयान दर्ज कराए। जिसमें नाबालिग ने करण मीना पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित था तथा वह जिला स्तर पर टॉप 10 वांछितों की सूची में शामिल था। थानाधिकारी मांगीलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी जांच व आसूचना संकलन के बाद फरार आरोपी करण मीना को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल मंजीत सिंह की विशेष भूमिका रही।