Rajasthan : करौली जिले में थाना मासलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हत्या के मामले में 27 साल से फरार 45000 रुपए के दो इनामी गिरफ्तार डकैत गिरोह से जुड़े इन बदमाशों पर राजस्थान-मध्य प्रदेश में चोरी, लूटपाट,
Major action by Masalpur police station in Karauli district Two absconding for 27 years carrying a reward of Rs 45,000 in murder case arrested.
जयपुर/करौली, 9 मई। करौली जिले की मासलपुर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई कर पिछले 27 सालों से हत्या के मामले में फरार चल रहे डकैत गिरोह से जुड़े 45 हजार के इनामी अजमेर सिंह गुर्जर पुत्र पीतम सिंह निवासी चंदीलपुरा थाना डांग बसई हाल नयापुरा थाना बाड़ी सदर एवं जन्डैल सिंह गुर्जर पुत्र लालाराम निवासी सायपुर थाना सोने का गुर्जा जिला धौलपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अजमेर सिंह पर 25 हजार व जन्डैल गुर्जर पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। इनके विरुद्ध राजस्थान व मध्य प्रदेश में दर्जनों प्रकरण चोरी, लूटपाट, हत्या व डकैती के दर्ज है। 20 सितंबर 1997 की रात गण्डमडौरा गांव में उनके गिरोह द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाकर रमेश गिरी नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इनके साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका, ये घटना के वक्त से ही फरार चल रहे थे। एसपी उपाध्याय ने बताया कि जिले में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश एवं धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा व सीओ अनुज शुभम एवं एसएचओ चंचल शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह को सूचना मिली कि अजमेर गुर्जर धौलपुर से चिला चौंद के पास सर्करा भैरों बाबा मंदिर पर आ रहा है। इस पर विशेष टीम द्वारा मौके की घेराबंदी कर आरोपी अजमेर गुर्जर को दबोच लिया। अजमेर गुर्जर को लेकर टीम जैसे ही थाना सरमथुरा पहुंची सूचना मिली कि जन्डैल गुर्जर सेवर पाली चंबल घाट के पास हार में बकरी चरा रहा है। सूचना मिलते ही तीन तुरंत मौके पर पहुंची और घेर कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी व आसूचना संकलन में थाना मासलपुर के हैड कांस्टेबल परमजीत सिंह, कांस्टेबल राजेश रीडर एवं कांस्टेबल राजेश कुमार की मुख्य भूमिका रही है।