Crime: सीआईडी की सूचना पर बिंदायका थाना पुलिस की कार्रवाई : नामी कंपनी की नकली बीडी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bindayaka police station action on CID information: Fake BD manufacturing factory of a renowned company caught, three accused arrested
जयपुर । पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर बिंदायका थाना पुलिस की टीम ने सिरसी गांव के पास नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से नामी कंपनियों की तैयार बीड़ी के बंडल, खाली रैपर, टेप व 40 सील मोहर बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं मिला। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल रामनिवास, शंकर दयाल शर्मा व कमल सिंह को आयुक्तालय जयपुर के थाना बिंदायका क्षेत्र में नामी कंपनियों की बीड़ी बनाने की फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना को एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में विकसित किया गया।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि सूचना की पुष्टि होने पर बिंदायका एसएचओ को सूचना दी गई। जिन्होंने सिरसी गांव के नजदीक अंबेडकर नगर में संचालित नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पर दबिश दी। मौके से नामी कंपनियों के करीब 10 हजार बीड़ी के तैयार किए हुए बंडल, करीब 20 हजार बीड़ी के बंडल बनाने के खाली रेपर, पैकेट पर लगाने नामी कंपनियों की चिपकाने की टेप व पैकेट पर लगाने वाली कंपनियों की 40 सील मोहरे जप्त की। श्री एमएन ने बताया कि फैक्ट्री मालिक दीपक कुमार मीणा निवासी माधोगढ़ बस्सी जयपुर फैक्ट्री में नही मिला। मौके पर मौजूद कर्मियों आशीष कुमार पुत्र दुलारे लाल, संजू पुत्र दुलारे लाल और हरिओम पुत्र प्रेम चंद कमल निवासी कन्नौज जिला उत्तर प्रदेश को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह, रामनिवास, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र, कांस्टेबल चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तारी बिंदायका थाना पुलिस द्वारा की गई।
@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan