Delhi: प्रदूषण कम करने के लिए जनभागीदारी जरूरी -गोपाल राय
Public participation is necessary to reduce pollution - Gopal Rai

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 29 सितम्बर को सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा 15 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी | उसमें प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न जन भागीदारी अभियान चलाने की घोषणा की गयी थी। इसी सन्दर्भ में आज “रन अगेन्स्ट पॉल्यूशन” कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण विभाग द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम दिल्ली सचिवालय से शुरू होकर , राजघाट पर समाप्त हुई. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों ने शिरकत की।
गोपाल राय ने दिल्ली के नागरिकों से अपील किया कि वे इस सर्दी के मौसम में पर्यावरण-अनुकूल निर्णय लेकर सरकार का समर्थन करें, जैसे कि सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा इस्तेमाल करें , रेड लाइट पर गाड़ी बंद रखें , कार-पूलिंग करें , आस पास साफ सफाई का ध्यान रखे आदि।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के सहयोग से प्रदूषण को कम करने में सफलता पाई है। सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है, जिसमे एंटी डस्ट अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव, मोबाइल एंटी स्मोग गन से पानी के छिड़काव का अभियान आदि प्रमुख है।गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और दिल्ली के लोगो की भागीदारी से दिल्ली के प्रदूषण में गिरावट आई है ,अच्छे दिनों की संख्या में हुई वृद्धि हुई है। अच्छे, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के मुकाबले 109 से बढ़कर 2023 में अब तक 200 हो गई है ।