Delhi: प्रदूषण कम करने के लिए जनभागीदारी जरूरी -गोपाल राय

Public participation is necessary to reduce pollution - Gopal Rai

दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री  गोपाल राय ने  आज बताया कि दिल्ली सरकार  प्रदूषण के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत आज “रन अगेन्स्ट पॉल्यूशन”  कार्यक्रम का आयोजन किया । उन्होंने बताया कि  “रन अगेन्स्ट पॉल्यूशन”  कार्यक्रम दिल्ली सचिवालय से शुरू होकर, राजघाट पर समाप्त हुई । आज “रन अगेन्स्ट पॉल्यूशन”  कार्यक्रम द्वारा जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई  है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहा है। हमारी सरकार बनने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं। विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किये गए  फोकस बिंदुओं के आधार पर विशेष कदम उठाये जा रहे हैं । जिसके परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार और विभिन्न विभागों की प्रमुखता के साथ काम करने का असर देखने को मिला है। गोपाल राय ने  कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए जनभागीदारी जरूरी है।  आगे और जनभागीदारी अभियान “रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान” और “दिये  जलाओ , पटाखे नहीं ” अभियान चलाये जायेगें।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 29 सितम्बर को सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा 15 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी | उसमें  प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न जन भागीदारी अभियान चलाने की घोषणा की गयी थी। इसी सन्दर्भ में आज   “रन अगेन्स्ट पॉल्यूशन”  कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण विभाग द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम दिल्ली सचिवालय से शुरू होकर , राजघाट पर समाप्त हुई. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों ने  शिरकत की।
 गोपाल राय ने दिल्ली के नागरिकों से अपील किया कि वे इस सर्दी के मौसम में पर्यावरण-अनुकूल निर्णय लेकर सरकार का समर्थन करें, जैसे कि सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा इस्तेमाल करें , रेड लाइट पर गाड़ी बंद रखें , कार-पूलिंग करें , आस पास साफ सफाई का ध्यान रखे  आदि।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के सहयोग से प्रदूषण को कम करने में सफलता पाई है। सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है, जिसमे एंटी डस्ट अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव, मोबाइल एंटी स्मोग गन से पानी के छिड़काव का अभियान आदि प्रमुख है।गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों  और दिल्ली के लोगो की भागीदारी से दिल्ली के प्रदूषण में  गिरावट आई है ,अच्छे  दिनों की संख्या में हुई वृद्धि हुई है।   अच्छे, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के मुकाबले 109 से बढ़कर 2023  में अब तक 200  हो गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button