Delhi Latest news: अरविंद केजरीवाल जी की शिक्षा क्रांति की बदौलत अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं बनता, अच्छी शिक्षा पाकर अपने सपने पूरे करता है-सीएम आतिशी
Thanks to Arvind Kejriwal's education revolution, now a poor child does not remain poor, he fulfils his dreams by getting a good education - CM Atishi

इस मौके पर सीएम आतिशी (Atishi) ने कहा कि, “मुकुंदपुर गाँव की घनी आबादी और संकरी गलियों के बीच बना स्कूल का ये शानदार ब्लॉक प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है। उन्होंने कहा कि, “Arvind kejriwal जी की शिक्षा क्रांति की बदौलत अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं बनता, अच्छी शिक्षा पाकर अपने सपने पूरे करता है।”
सीएम आतिशी(Atishi) ने कहा कि, “1947 से 2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 24,000 कमरे बने लेकिन “आप” सरकार ने मात्र 10 सालों में 65 सालों का काम kiya और 22,000 से ज़्यादा कमरें बनवाए।” स्कूल की शानदार जियोग्राफी लैब देखकर सीएम आतिशी ने कहा- मैंने बड़े प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन ऐसी सुविधाएं वहां भी नहीं थीं।
आज उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम में बच्चों ने सीएम आतिशी (Atishi) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात स्कूल की पट्टिका का अनावरण किया गया। इस दौरान सीएम ने प्रदर्शनी लगाने वाले बच्चों से मुलाकात की और उसके बाद स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे।
मुकुंदपुर गाँव की घनी आबादी के बीच स्कूल की ये नई बिल्डिंग आसपास के प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार
स्कूल के नए अकेडमिक ब्लॉक के उद्घाटन के अवसर पर सीएम आतिशी ने कहा कि, “मुझे इस बात की ख़ुशी है कि, इतनी घनी आबादी वाले इलाक़े में जहाँ मात्र कुछ दूरी में ही 1 लाख को आबादी है। इतनी घनी आबादी, इतनी संकरी गलियों के बीच इतनी शानदार बिल्डिंग बनी है। आज 36 कमरों की ये बिल्डिंग इस पूरे इलाके के प्राइवेट स्कूलों में इतनी शानदार बिल्डिंग, इतने शानदार क्लासरूम, लैब नहीं मिलेंगे।”