Crime: हनुमानगढ़ में 311 पुलिसकर्मियों की 71 टीमों ने 341 स्थान पर दबिश देकर 163 अपराधियों को किया गिरफ्तार

In Hanumangarh, 71 teams of 311 policemen raided 341 places and arrested 163 criminals.

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के अंतर्गत रविवार को 311 पुलिस कर्मियों की 71 टीमों ने अपराधियों के 341 ठिकानों पर दबिश देकर 163 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ राजीव पचार ने बताया कि आईजी रेंज बीकानेर के आदेश अनुसार मादक पदार्थ, शराब तस्कर, अवैध हथियार तस्कर, गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, भगोड़े, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर व उनके सक्रिय सहयोगियों के विरुद्ध विशेष अभियान एरिया डोमिनेंस के तहत एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा व सुभाष शर्मा के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों द्वारा अपने क्षेत्र के अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की सूचियां तैयार की गई। एसपी पचार ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत 311 पुलिस कर्मियों की 71 पुलिस टीमों का गठन कर अपराधियों के 341 ठिकानों पर रविवार को दबिश देकर 163 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एनडीपीएस एक्ट में 5, आबकारी अधिनियम में 14, आर्म्स एक्ट में 6, अन्य एक्ट में 5, स्थाई वारंटी, गैर जमानती वारंटी एवं मुकदमों में 56 तथा धारा 151 सीआरपीसी में 77 व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न थानों में पांच प्रकरण पंजीबद्ध कर पांच अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। 30 किलो 500 ग्राम पोस्त, 64 ग्राम हेरोइन, 740 अवैध नशीली टैबलेट और एक महिंद्रा जीप जप्तकी गई आबकारी एक्ट में 19 प्रकरण पंजीबद्ध कर 14 को गिरफ्तार किया गया। 9 बोतल बीयर, 29 लीटर अंग्रेजी शराब, 65 लीटर हथकड़ शराब व 140 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई तथा 75 लीटर लाहन नष्ट किया गया।

इसी प्रकार आर्म्स एक्ट में विभिन्न थानों में छह प्रकरण पंजीबद्ध कर 6 अभियुक्त को गिरफ्तार कर दो अवैध देशी पिस्तौल व चार धारदार कापा जप्त किया गया। अन्य एक्ट में जुआं अध्यादेश के तहत दो प्रकरण पंजीबद्ध कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 2535 रुपए बरामद किये। आरएनसी एक्ट के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर 3 डेक व 3 स्पीकर एवं 1020 रुपये जप्त किए गए।

Related Articles

Back to top button