Crime News: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 11 महीनों से फरार 5000 रुपये इनामी गिरफ्तार

5000 rupees bounty absconding for 11 months in case of rape of a minor arrested

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म करने के मामले में करीब 11 माह से फरार चल रहे आरोपी सुरेश कुमार जाट पुत्र फगलू राम निवासी आलम सरिया, थाना धोरीमन्ना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुमार जाट के खिलाफ 8 फरवरी 2024 को गुड़ामालानी थाने में धारा 447, 506 376(2) आईपीसी व 3/4, 5/6 एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। साथ ही आरोपी थाना स्तर पर टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था।

एसपी मीना ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी जसाराम बोस व सीओ सुखराम बिश्नोई के सुपरविजन व थानाधिकारी मुक्ता पारीक के नेतृत्व में टीम गठित कर आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से आरोपी सुरेश कुमार जाट को पाबूबेरा भीमथल गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button