Crime: ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार
2 more accused arrested in brutal murder case by crushing with tractor
भरतपुर । थाना सदर बयाना के अड्डा गांव में ट्रैक्टर से कुचल कर निरपत नाम के युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 25 अक्टूबर को थाना सदर बयाना इलाके के अड्डा गांव में ट्रैक्टर से कुचल कर निरपत गुर्जर नाम के युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अनुसंधान में ट्रैक्टर के चालक की पहचान दामो उर्फ दामोदर गुर्जर के रूप में हुई, जो मृतक निरपत गुर्जर का भी छोटा भाई है। आरोपी को पुलिस ने ट्रैक्टर समेत डिटेन किया, जिसने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार कर लिया। एसपी कच्छावा ने बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे परिजन और अन्य की संलिप्तता होने पर एसएचओ जयप्रकाश मय टीम द्वारा अनुसंधान में अब आरोपी दिनेश गुर्जर पुत्र बहादुर (28) व मनवीर गुर्जर पुत्र सुजान निवासी गांव अड्डा को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।