Delhi Crime: इस प्रकार से हत्या और लूटपाट की घटनाएं अब दिल्ली में आम बात हो गई है : सौरभ भारद्वाज

Incidents of murder and robbery like this have now become common in Delhi: Saurabh Bhardwaj

दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि पिछले कुछ महीनो से दिल्ली में कानून व्यवस्था की जो बदतर हालात है, जिस प्रकार से खुले आम गैंगस्टरों द्वारा कार शोरूम पर गोलियां चलाई गई, मिठाई की दुकान में घुसकर गोलियां चलाई गई, होटल के मालिक पर गोलियां चलाई गई, सरे आम लोगों पर गोलियां चलाई जा रही है, फिरौती की रकम मांगी जा रही है, लोगों की हत्याएं की जा रही हैं, इस प्रकार की स्थिति दिल्ली में पहले कभी नहीं रही है I बीते कल दिवाली की रात हुई एक बेहद ही दर्दनाक घटना की जानकारी पत्रकारों के साथ साझा करते हुए उन्होंने कहा, कि जब पूरी दिल्ली धूमधाम से दीपावली मना रही थी, दिल्ली के शाहदरा इलाके में कुछ बदमाशों ने एक परिवार पर हमला किया और उस परिवार के दो व्यक्तियों की हत्या कर दी और एक लगभग 10 वर्ष के छोटे बच्चे को भी गोली मार दी, जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है I उन्होंने कहा की जो कानून की बदतर हालत पिछले कुछ महीनो से दिल्ली में देखने को मिल रही है, इस प्रकार की परिस्थितियां हमने दिल्ली में कभी नहीं देखी थी I  2 दिन पहले एक अंग्रेजी अखबार के फ्रंट पेज पर छपी एक खबर का हवाला देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि इस अखबार में साफ तौर पर यह लिखा गया है, कि दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई और भाऊ गैंग पहले से ही एक्टिव थे, एक तीसरा गैंग और दिल्ली में एक्टिव हो गया है I उन्होंने कहा, कि जिस प्रकार से दिल्ली में एक के बाद एक गैंग एक्टिव हो रहे हैं, इस प्रकार की परिस्थितियां आज से पहले केवल मुंबई जैसे शहरों में देखी गई थी I उन्होंने कहा कि हम सब ने अक्सर यह सुना होगा, कि मुंबई में फलां म्यूजिक डायरेक्टर को फिरौती की रकम के लिए धमकी मिली, फलां बिल्डर को फिरौती की रकम के लिए धमकी मिली और अक्सर इस प्रकार की गोलीबारी और हत्याओं की घटनाएं मुंबई में देखी जाती थी I परंतु अब वही स्थिति दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम देखने को मिल रही है I सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि दिल्ली में कानून व्यवस्था सीधे तौर पर केंद्र सरकार के अधीन आती है I उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून की बिगड़ती हालत के लिए भाजपा शासित केंद्र सरकार को जवाब देना होगा I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, कि जिन गैंग्स के सरगना जेल में बंद है, उसके बावजूद भी जेल में बैठकर वह पूरे देश भर में किस प्रकार से अपने गैंग को चल पा रहे हैं? किस प्रकार से दिल्ली जैसी गोलीबारी और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं? यह दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के ढीले रवैया का परिणाम है I उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर दिल्ली की कानून व्यवस्था को इतना लचर बना दिया है, कि बेखौफ होकर दिल्ली की सड़कों पर गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं और लोगों की हत्या कर रहे हैं I उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता दिल्ली की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से सवाल पूछ रही है और इस सवाल का जवाब केंद्र सरकार को देना पड़ेगा I

Related Articles

Back to top button