Crime: चित्तौड़गढ़ जिले में विजयपुर थाना पुलिस की कार्रवाई: 60 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त

Action by Vijaypur police station in Chittorgarh district: More than 60 kg of illegal dodachura seized

जयपुर/चित्तौड़गढ़, 03 अक्टूबर। बिजयपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर लोहे की चादर से बने बॉक्स में छुपाकर रखा गया 60 किलो 490 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर अपराध में लिप्त एक बालक को हिरासत में लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धरपकड़ व रोकथाम के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर पन्नालाल कांस्टेबल सतीश व राजेंद्र सिंह तथा अभयपुर पुलिस चौकी के एएसआई प्रेमगिरी, कांस्टेबल हरप्रीत सिंह व हेमराज के साथ भड़ाना का खेड़ा जाने वाले चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे।इस दौरान सादड़ी की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया। मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर एक सफेद रंग का बॉक्स लगा हुआ था। पुलिस दस्ते ने उसे घेरकर रुकवाया। मोटरसाइकिल चालक से हाथापाई कर रहे बालक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर शीट से बने बॉक्स के अंदर तीन डिब्बे थे, जिसमें दो डिब्बे साइड में बड़े साइज के थे तथा एक डिब्बा बीच में छोटे साइज का था। दोनों बड़े डिब्बों में एक-एक प्लास्टिक की थैली रखी हुई थी। पुलिस ने दोनों डिब्बों में भरा 60 किलो 490 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर बिजयपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button