Crime: रीको एरिया स्थित पीएनबी बैंक में फायरिंग कर दिनदहाड़े लूट की वारदात के दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

Two accused of daylight robbery by firing at PNB Bank located in Rico area were arrested

भरतपुर जिले के थाना उद्योग नगर क्षेत्र के रीको एरिया स्थित पीएनबी बैंक में 12 जनवरी को दिनदहाड़े फायरिंग कर लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों अजीत ठाकुर पुत्र राजकुमार (24) निवासी रतनपुर थाना बसेड़ी व शिब्बू उर्फ ​​शिवचरण ठाकुर (30) निवासी मुरावली थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 12 जनवरी 2024 की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तीन बदमाश रीको एरिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे।

दो बदमाश बैंक के अंदर गए, एक गेट पर खड़ा रहा। बैंक में गए बदमाशों में से एक ने मफलर बांध रखा था और दूसरे ने हेलमेट पहना हुआ था। मफलर पहने बदमाश ने काउंटर से पैसे निकालने की पर्ची ली और बेंच पर बैठे दूसरे साथी के पास जाकर पर्ची भरने का नाटक करने लगा। बदमाशों ने छत से हवाई फायर कर कैशियर को धमकाया और कैश काउंटर पर रखे 24380 रुपए लूट लिए। मौका पाकर मैनेजर ने सिक्योरिटी अलार्म बजा दिया। सायरन सुनते ही तीनों लुटेरे बैंक से भाग निकले। शाखा प्रबंधक अंकुश मित्तल की इस रिपोर्ट पर उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। एसपी कच्छावा ने बताया कि सूचना मिलने पर थानाधिकारी हनुमान सहाय व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। भरतपुर से फोरेंसिक व एमआईयू टीम बुलाई गई और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कयाल व सीओ ग्रामीण आईपीएस आकांक्षा के सुपरविजन व थानाधिकारी हनुमान सहाय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर जांच की।

Related Articles

Back to top button