Crime: सरपंच को जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
Two accused arrested for demanding ransom of Rs 5 lakh by threatening to kill Sarpanch
थाना चौथ का बरवाडा पुलिस ने ग्राम पंचायत बिंजारी सरपंच को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रौती मांगने के मामले मे 02 अभियुक्तों प्रदीप कुमार बेरवा पुत्र रामेश्वर (20) निवासी बांसड़ा एवं दिलीप गुर्जर उर्फ दिलीप पहलवान पुत्र मथुरा लाल (25) निवासी बिंजारी थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 19 दिसंबर को सरपंच रामविलास गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसके मोबाइल नंबर पर धमकी भरा सेज आया कि जिंदगी बचाना चाहता है तो 5 लाख देने होंगे। पहले तो तू बच गया था, अब शायद नहीं बच पाए। पुलिस में जाने या किसी को बताने की कोशिश की तो घर वालों से बोलना की डेड बॉडी उठा ले जाए। यह पैसा तुम्हें 21 दिसंबर तक पहुंचाना है, पता मैं बता दूंगा। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी अग्रवाला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु र्मा व सीओ अनिल डोरिया के सुपरविजन तथा एसएचओ भंवर सिंह कर्दम के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा तकनीकी साधन एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिलीप गुर्जर और प्रदीप बैरवा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने या सरपंच रामबिलास गुर्जर के गांव के ही दिलीप गुर्जर के कहने पर प्रदीप बैरवा ने 5 लाख की फिरौती का धमकी भरा मैसेज भेज अकाउंट ब्लॉक कर दिया। उसके बाद 21 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाले किसी गाड़िया लोहार के मोबाइल बर से व्हाट्सएप अकाउंट बना दोबारा सरपंच के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। दोनों आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश कर विस्तृत अनुसंधान के लिए पुलिस डिमांड प्राप्त किया गया है।
@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan