73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024 के शुभारंभ की तैयारी, शुभंकर “ओजस” का किया गया अनावरण
Preparations for the launch of 73rd All India Police Wrestling Cluster 2024, mascot "Ojas" unveiled
लखनऊ (04 सितम्बर, 2024): सशस्त्र सीमा बल 73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर चैम्पियनशिप-2024 का आयोजन करवाने जा रहा है। यह चैम्पियनशिप दिनांक 09 से 13 सितंबर 2024 तक लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण स्टेडियम और श्री के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कि जायेगी। इस मौके पर शुभंकर ओजस का अनावरण किया गया। श्री रत्न संजय, महानिरीक्षक ने शुभंकर ओजस का अनावरण करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय पुलिस बलों और राज्य पुलिस के कर्मियों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से केंद्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 34 टीमों के 1428 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें 1052 पुरुष और 376 महिला खिलाड़ी शामिल हैंप्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा और साथ ही खिलाड़ियों को लखनऊ का भ्रमण भी कराया जाएगा। महानिरीक्षक ने बताया कि इस आयोजन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और यूट्युब पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सभी दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इस दौरान श्री रत्न संजय ने खेल और खेल संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया और इस आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न संस्थाओं, प्रायोजकों, स्कूली बच्चों आदि द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना की।इस कार्यक्रम में श्री जगदीप पाल सिंह, उपमहानिरीक्षक(कार्मिक), श्री महेश कुमार, उपमहानिरीक्षक(प्रचालन), श्री रजनीश लांबा, उपमहानिरीक्षक, श्री निखिल कुमार, उपमहानिरीक्षक(चिकित्सा), श्री कमलकांत, उपमहानिरीक्षक(प्रशासन) और मीडिया कर्मी
उपस्थित रहे।