Crime: उदयपुर जिले में घंटाघर पुलिस की कार्रवाई दो युवकों को तीन घंटे तक बंधक बना लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
Action of Ghantaghar police in Udaipur district, four miscreants arrested for looting two youths by holding them hostage for three hours
जयपुर/उदयपुर 4 अगस्त। घंटाघर थाना पुलिस ने लव कुश वाटिका घूमने गए दो युवकों को चाकू की नोंक पर तीन घंटे तक बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सगीर अली पुत्र असगर अली, साजिद खान पुत्र निसार मोहम्मद, रईस खान पुत्र मोहम्मद रफीक और राज कीर उर्फ राज उर्फ दुर्लभ पुत्र शांतिलाल निवासी स्वराज नगर, माछला मगरा थाना सूरजपोल जिला उदयपुर हैं। सगीर अली के खिलाफ पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट का एक-एक मामला दर्ज है और आरोपी साजिद खान के खिलाफ पहले भी लूट और आर्म्स एक्ट का एक-एक मामला दर्ज है। एसपी गोयल ने बताया कि 19 जुलाई को कुणाल निवासी मेड़ता, डबोक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त निखिल कुमार के साथ लव कुश वाटिका घूमने गया था।
वॉच टावर के पास चार लड़कों ने चाकू की नोंक पर दोनों को घेर लिया और मोबाइल फोन, घड़ियां और 15 हजार रुपए छीन लिए। 500 रुपए नकद लूट लिए। इसके बाद वे हमें प्राचीर से बाहर पहाड़ी में झाड़ियों में ले गए। इसके बाद एक-एक कर दो बदमाश हम दोनों को नीचे पारस चौराहे के पास एक ई-मित्र की दुकान पर ले गए और निखिल से 2500 रुपए और मुझसे 5000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और ई-मित्र से नकद निकलवा लिए। वे हमें वापस पहाड़ी पर ले आए और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाशचंद्र के सुपरविजन में थानाधिकारी योगेंद्र व्यास व उनकी टीम ने खुफिया जानकारी व तकनीकी सहायता से मामले में 04 आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद कर लिया। मामले में आगे की जांच जारी है।