Crime: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने किया मोटर साईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन
Chittorgarh police busted a gang of motorcycle thieves, arrested two accused including the kingpin who bought the stolen motorcycle, one minor detained
जयपुर/चित्तौड़गढ़, 12 अगस्त। बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के साथ ही प्रतापगढ़ व नीमच से चोरी हुई मोटरसाइकिलें बरामद करने व वाहन चोरों को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है। चित्तौड़गढ़ में बड़ीसादड़ी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदने वाले सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध कर 12 चोरी की मोटरसाइकिलें व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 जुलाई को बड़ीसादड़ी थाने में बड़ीसादड़ी कस्बे में माताजी मंदिर के पीछे अशोक वाटिका के बाहर से सपना जैन नामक महिला की स्कूटी चोरी होने के संबंध में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह के सुपरविजन व वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्ण सामरिया के निर्देशन व थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में युवक स्कूटी चुराते नजर आए।
हुलिए के आधार पर आसूचना एकत्रित कर आरोपी नारायण लाल उर्फ रामनारायण पुत्र छगन लाल मीना निवासी एकलिंगपुरा थाना जालौदा जागीर जिला प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। विधि संघर्षरत बालक को निरूद्ध कर न्यायालय में पेश कर अनुसंधान किया गया। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी की स्कूटी कन्हैया लाल मीना पुत्र लालूराम (19) निवासी सरवानिया थाना छोटीसादड़ी को बेची थी। चोरी की स्कूटी खरीदने वाले आरोपी कन्हैयालाल मीना को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके दो अन्य साथी मालीखेड़ा निवासी निर्मल मीना व ईश्वर लाल मीना से चोरी की गई स्कूटी व विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई विभिन्न कम्पनियों की कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। अन्य आरोपी निर्मल मीना व ईश्वर लाल मीना की तलाश जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम सम्पूर्ण कार्रवाई में थानाधिकारी बड़ीसादड़ी देवेन्द्र सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, बहादुर सिंह, नानूराम, धर्मीचंद, रोशन लाल, कांस्टेबल बहादुर सिंह, साइबर सेल व चित्तौड़गढ़ के हेड कांस्टेबल राजकुमार की विशेष भूमिका रही।