Mumbai Rally : महायुति के उम्मीदवार नरेश म्हस्के की प्रचार रैली मे जुटे हज़ारों लोग।
Thousands of people gathered at the campaign rally of Mahayuti candidate Naresh Mhaske.
मुंबई (मीरा भाइंदर) ठाणे लोकसभा मतदारसंघ के महायुति के उम्मीदवार नरेश म्हस्के ने मीरा भायंदर शहर मे अपनी प्रचार रैली का आयोजन किया जिसमें हज़ारों की तादाद मे लोगों मोटरबाइक, कार मे सवार हो कर इस रैली को सम्मलित हुए और एक ही आवाज के साथ नरेश म्हस्के आगे बड़ों हम तुम्हारे साथ है के नारों के साथ शहर के कई स्थानों से गुजरते हुए कारवाँ आगे बढ़ता चला गया। बता दे इस रैली की शुरुआत मीरा रोड पूर्व डेल्टा स्थान से शुरू हुई और भायंदर पश्चिम के वीर चीमाजी अप्पा उद्यान पर जा कर संपन्न हुई।बता दे कि जिस सीट से नरेश म्हस्के को लोकसभा उम्मीदवार के रूप मे खड़ा किया गया है इस सीट पर महायुति होने के पश्चात भी भाजपा अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए कई दिनों तक संघर्ष करती रही है. आखिरकार पार्टी के आलाकमान की तरफ से शिंदे गुट (शिवसेना) के उम्मीदवार नरेश म्हस्के के नाम पर मोहर लगाई गई। नरेश म्हस्के का नाम घोषित होते ही भाजपा पार्टी मे खलबली मच गई और देखते ही देखते कई नाराज भाजपाइयों ने अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया जिसका नतीज़ा ये देखने को मिला कि म्हस्के की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस मे मीरा भाइंदर शहर मे दो गुटों मे बटी भाजपा के एक गुट का कोई भी पदाधिकारी दिखाई नहीं दिया यहां तक कि शहर के जिलाध्यक्ष भी इस प्रेस कांफ्रेंस से नदारद रहे। पर वही अगर हम इस रैली की बात करे तो इस रैली मे जंहा विधायक शिवसेना, राकपा, आरपीआई, समर्थन मे जुटी वही भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद मेहता ने भी अपने पदाधिकारियों, और कार्यकताओं के साथ मिल कर भरपूर समर्थन दिया। अब देखना ये होगा कि दूसरी तरफ़ शिवसेना पार्टी (उद्धव ठाकरे गुट) के उम्मीदवार राजन विचारे जो 2014 से लगातर लोकसभा की इस सीट से अपनी जीत हासिल करते आए है वही उस जगह पर म्हस्के को अपनी जगह बनाने मे या यू कहे कि विचारे के सामने अपने नाम का परचम लहराने मे कितनी मेहनत करनी पड़ेगी।