Crime: लोगों से करोड़ों की ठगी कर फरार चल रहा मोस्ट वांटेड ₹5 हजार का इनामी गिरफ्तार

The most wanted criminal with a bounty of ₹5000 on his head who was absconding after duping people of crores of rupees has been arrested

कोटा शहर की भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने आमजन से करोड़ों रुपए की ठगी कर एक साल से फरार चल रहे ललित किशोर चतुर्वेदी पुत्र श्याम सुंदर (65) निवासी इंदिरा विहार तलवंडी थाना जवाहर नगर कोटा शहर को कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ललित किशोर चतुर्वेदी के खिलाफ भीमगंज मंडी थाने में 25 फरवरी 2023 से 3 अप्रैल 2024 के बीच धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज हुए थे। उसकी मेसर्स आकृति लैंडकॉन कंपनी नाम से फर्म थी, जिसमें आरोपी डायरेक्टर था। आरोपी व उसके अन्य साथियों ने खेरली गेट स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैटों की रजिस्ट्री कराकर उन्हें दोबारा अन्य व्यक्तियों को बेचकर करोड़ों रुपए की ठगी की थी।

एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि मामले में कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी ललित किशोर मामला दर्ज होने के बाद कोटा से फरार हो गया था तथा पिछले एक साल से बेंगलुरू व दिल्ली में ठिकाने बदलकर ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था। डॉ. दुहन ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एक साल से फरार चल रहे आरोपी ललित किशोर को मोस्ट वांटेड की श्रेणी में रखा गया था तथा उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी दिलीप कुमार सैनी व सीओ गंगासहाय शर्मा व थानाधिकारी भीमगंज मंडी रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।

Related Articles

Back to top button