Crime: चूरू के रतनगढ़ में ज्वैलरी शॉप से करोड़ों रुपयें के जेवरात व नगदी चोरी का खुलासा

Theft of jewellery and cash worth crores of rupees from a jewellery shop in Ratangarh, Churu has been revealed

Crime : चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित आरबी ज्वैलर्स दुकान से 31 नवम्बर की रात्रि को करोड़ों रुपए के आभूषण व नकदी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों भागीरथ बावरी पुत्र लालाराम (42) व यादराम बावरी पुत्र रामलाल (52) निवासी पचैया मोहल्ला जिला ओरैया उत्तर प्रदेश तथा अजय सिंह बावरी पुत्र मुन्नी सिंह बावरी (48) निवासी मेहता नगर कालवाड़ रोड जोतवाड़ा जयपुर वर्तमान में किराएदार निवासी कुचामन को वारदात में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार किया है।

एसपी जय यादव ने बताया कि 01 दिसम्बर को आरबी ज्वैलर्स के मालिक छगन लाल सोनी ने रतनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर व तिजोरी तोड़कर करीब 950 ग्राम सोने व करीब दो सौ किलो चांदी के आभूषण व बर्तन तथा 17 लाख रुपए नकदी चुरा ली। सूचना मिलते ही वे स्वयं मौके पर पहुंचे तथा वारदात स्थल का निरीक्षण किया। एमओबी, एफएसएल, साइबर व डीएसटी टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए।

जांच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, वृत्ताधिकारी अनिल कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक निश्चय प्रसाद एम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

Read More: Films Festival: पद्मश्री अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला सहित कई हस्तियां 7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवार्ड फंक्शन में हुईं शामिल

टीम सीसीटीवी फुटेज के जरिए वारदात में प्रयुक्त संदिग्ध अर्टिगा कार के रूट का पता लगाकर कुचामन पहुंची और लोगों से संदिग्ध कार के बारे में जानकारी जुटाई, बीटीएस डेटा जुटाया गया। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से कार के कुचामन शहर में होने की पूरी संभावना पर कुचामन शहर में बस स्टैंड, नगर परिषद, कुचामन बाइपास की शराब की दुकानों, भोमिया सर्किल व भोमिया सर्किल से आगे के मकानों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।

जिसमें संदिग्ध अर्टिगा कार के आशियाना कॉलोनी में होने की जानकारी मिली। सूचना पर थानाधिकारी रतनगढ़ व टीम, एजीटीएफ राजगढ़ टीम ने अर्टिगा कार का पीछा किया तो उसमें बैठे तीन व्यक्ति कार लेकर भागने लगे। संदिग्ध लगने पर पुलिस टीमों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। कार में आरोपी भागीरथ बावरी, अजय सिंह बावरी और यादराम बावरी सवार थे। पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।

वारदात में आरोपियों के साथ दो और लोग थे, जिनकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे इससे पहले भी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड, दिल्ली आदि राज्यों में आभूषण की दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में चोरी व लूट की वारदातें कर चुके हैं। उनसे चोरी गए आभूषण व रुपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वारदात को अंजाम देते समय इस गिरोह के सदस्य मुंह पर मास्क व हाथों में दस्ताने पहने हुए थे। पुलिस ने नई तकनीक का इस्तेमाल कर चेहरों व संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

Related Articles

Back to top button