Mumbai: मीरा भायंदर शहर में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
Free Cataract Operation in Mira Bhayandar City
विनय महाजन विधायक गीता भरत जैन ने 28 अगस्त 2023 को जिला सर्जन ठाणे के साथ एक बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में विधायक गीता जैन ने नेत्र शल्य चिकित्सा हेतु आवश्यक ऑपरेशन थियेटर को 1 माह के अन्दर चालू करने हेतु जिला शल्य चिकित्सक को निर्देशित किया। तदनुसार, आज 20 दिसंबर, 2023 को भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल ने स्वतंत्र मोतियाबिंद सर्जरी के लिए एक ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। पहले दिन डॉ. ग्राथनली पवार और डॉ. भाग्यश्री वेनकर ने 5 मरीजों की मोतियाबिंद की सर्जरी सफलतापूर्वक की। भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल दहानू से मीरारोड तक मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी प्रदान करने वाला पहला सरकारी अस्पताल है। विधायक जैन शीतकालीन सत्र के लिये नागपुर में होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। पुनः उक्त कार्यक्रम में ओमप्रकाश गाड़ोदिया, सुल्तान पटेल, मुख्य चिकित्सक डॉ. जफर तडवी, डॉ. सानप एवं अस्पताल के स्टाफ आदि उपस्थित रहे तथा उन्होंने विधायक गीता भरत जैन का आभार व्यक्त किया।