Hariyana: हरियाणा के चार कुख्यात गौतस्कर गिरफ्तार, टाटा 407 में तीन गोवंश गौकशी के लिए ले जा रहे थे, राजस्थान-हरियाणा में दर्जनों मामले हैं दर्ज

Four notorious cow smugglers of Haryana arrested, three cows slaughtered in Tata 407 Dozens of cases have been registered in Rajasthan-Haryana.

 

एसपी शर्मा ने बताया कि बुधवार को गो तस्करी की सूचना मिलने परएसएचओ चोपानकी व डीएसटी प्रभारी दारा सिंह मय टीम के सांकेतिक स्थान सुब्रत की ढाणी गुवाल्दा पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि तीन चार व्यक्ति टाटा 407 पिकअप में गाये भरकर गिड़ावड़ा के जंगल की तरफ भागे हैं। टीम ने पीछा किया तो पता चला कि आगे ग्रामीणों के विरोध करने व पिकअप रेत में फंसने के कारण उसे वही छोड़ तस्कर गायों को लेकर पैदल-पैदल निकले है। कुछ दूरी पर चार व्यक्ति गोवंश ले जाते हुए दिखाई दिये जिन्हें घेर कर पकड़ा गया। कुल तीन गोवंश में दो गाय व एक बछिया थी। चारों गोवंश को लेकर पिकअप के पास टीम पहुंची और तलाशी ली तो उसमें रखे जरीकेन में 5 लीटर अवैध हथकड़ी शराब भरी थी। इस पर तीनों गौवंश समेत पिकअप जब्त कर आरोपी तस्कर आबिद उर्फ कंजा, तारीफ उर्फ होडल, हबीब उर्फ बुल्ला और खलील उर्फ बुर्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button