Crime: चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवाड थाना पुलिस की कार्रवाई पचास हजार रुपये का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार,
Action of Mangalwad police station in Chittorgarh district, drug smuggler with reward of Rs. 50,000 arrested,
जयपुर/चित्तौड़गढ़, 07 अक्टूबर। चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान निजी बस में सवार वांछित तस्कर सुरेश बिश्नोई पुत्र हरिराम बिश्नोई (25) निवासी काठोल थाना सांचौर को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर पाली रेंज पुलिस महानिरीक्षक की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ व गिरफ्तारी के निर्देश पर एएसपी परबत सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्ण सामरिया के सुपरविजन व थानाधिकारी मंगलवाड़ रामसिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल भैरूलाल, कांस्टेबल राकेश, गजेंद्र व दिलीप सिंह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान पार्श्वनाथ बस की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। उसका नाम व पता पूछा तो पहले उसने बाड़मेर का रहने वाला बताया और फिर पुलिस बल को चकमा देकर भागने का प्रयास किया।
बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा गया तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुरेश विश्नोई निवासी थाना सांचौर बताया। उसे शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। थाना सांचौर के थानाधिकारी से सम्पर्क कर सुरेश विश्नोई के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि सुरेश विश्नोई के खिलाफ थाना सांचौर में एनडीपीएस एक्ट के 4 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें वह 02 प्रकरणों में वांछित चल रहा है। आईजी रेंज पाली ने उसकी तलाश व गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि 23 मई को थानाधिकारी हुकमाराम ने आरोपी सुरेश विश्नोई के घर पर दबिश देकर 6 किलो 870 ग्राम कोडीन नशीली दवा बरामद की थी। इसके बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया था। सांचौर व करड़ा पुलिस काफी समय से उक्त अपराधी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी जो काफी आपराधिक प्रवृत्ति का था तथा घटना के बाद से ही अपने पते बदल रहा था।