Crime: थाना सैंथल की कार्रवाई : युवक का अपहरण कर गंभीर मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

Action of Senthal police station: Two accused of kidnapping and seriously assaulting a youth arrested.

एक सप्ताह पहले सैंथल थाना इलाके के बिनावाला गांव से एक युवक का अपहरण कर पैर तोड़कर रोड पर फेंकने के मामले में थाना
पुलिस ने दो आरोपियों हंसराज गुर्जर पुत्र रंगलाल (21) निवासी गांवली पुलिस थाना एवं विक्रम गुर्जर पुत्र फैली राम (25) निवासी गांवली थाना जमवारामगढ जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।

एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि 29 नवंबर की रात को सैंथल थाना इलाके के बिनावाला गांव से आरोपी एक युवक राहुल गुर्जर का अपहरण कर ले गए। सुनसान जगह पर ले जाकर गंभीर मारपीट कर युवक के पैर तोड़ दिए। अपहरण की सूचना पर पुलिस द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया तो आरोपी अपह्रत युवक को घायल अवस्था में कस्बा सैंथल में पटक कर फरार हो गये। घायल युवक को दस्तयाब कर प्रकरण दर्ज किया गया। एसपी राणा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग लाल व सीओ कालूराम मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ घासीराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटना के बाद से ही पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही थी। गुरुवार को घटना में शामिल आरोपी हंसराज गुर्जर और विक्रम गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

Related Articles

Back to top button