Delhi: दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में ‘वर्चुअल दुनिया में डिज़ाइन और एडिटिंग के बढ़ते आयाम’ पर कार्यशाला सह प्रतियोगिता आयोजित

Workshop cum competition on 'Growing dimensions of design and editing in the virtual world' organized at Delhi School of Journalism

दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म द्वारा ‘वर्चुअल दुनिया में डिज़ाइन और एडिटिंग के बढ़ते आयाम’ के विषय पर संस्थान के निदेशक प्रो. जे पी दुबे की अध्यक्षता में एक संगोष्टि सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संगोष्टि सह चर्चा कार्यक्रम में  मुख्य वक्ता किरोड़ीमल कॉलेज के आदर्श सचान थे। उन्होंने इस विषय पर कहा ‘ग्राफ़िक डिज़ाइन एक कला है, और जो इसमें गहन रुचि रखते हैं। उन्हें निरन्तर सीखते रहने और नए-नए प्रयोग करते रहना चाहिए। आज के समय से कृत्रिम- बुद्धिमता से इस तकनीक को काफी गतिशीलता मिली है।

वक्ता ने इस पर जोर दिया कि वर्तमान समय में इन तकनीकी कला को सीखने और समझ विकसित करने के लिए इंटरनेट और खासकर यूट्यूब काफी सहायक है। इस विषय पर चर्चा से एक दूसरे के डिज़ाइन और एडिटिंग की तकनीकी समझ से उपस्थित छात्र- छात्राओं ने काफी कुछ सीखा। कार्यक्रम के अगले चरण में इसी विषय से सम्बंधित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता प्रियांशु सागर द्वितीय और तृतीय देविका राजेश व नुसरत फातिमा क्रमश: । विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया।

आयोजित प्रतियोगिता के कार्यक्रम के समापन में वक्ताओं ने एडिटिंग और डिज़ाइन से जुड़े छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। इस कार्यक्रम का संचालन, सोसाइटी की संयोजिका गीता मिश्रा और कार्यशाला के समन्वयक हैरिस हसन द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button