Religion: मन की शान्ति के बिना विश्व शान्ति संभव नहीं – आचार्य लोकेश
World peace is not possible without peace of mind - Acharya Lokesh
विश्व शान्ति केंद्र एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश जी ने अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित “भारतीय मूल्यों के माध्यम से विश्व शांति अर्जित करना” विषय पर इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशन्स फेस्टिवल 2023 को सम्बोधित करते हुए कहा कि मन कि शान्ति के बिना विश्व शान्ति संभव नहीं है। और मन को प्रशिक्षित करने के लिए ध्यान और योग का अभ्यास, सकारात्मक सोच एवं सद्साहित्य का पठन-पाठन एवं संतुलित जीवन शैली अत्यंत आव्यशक है। शान्ति का सम्बन्ध पदार्थ और परिस्थिति से नहीं, हमारे मनःस्तिथि से है। मानसिक तनाव, अशांति एवं डिप्रेशन का निवारण मेडिकेशन से नहीं मैडिटेशन से ही संभव है।
आचार्य लोकेश ने कहा कि हमारा प्राचीन ज्ञान-विज्ञान, आगम, उपनिशद, भगवत गीता, आदि एवं गुरुकुल शिक्षा प्रणाली में संतुलित जीवन शैली का मार्गदर्शन प्राप्त होता है । उन्होंने कहा कि धर्म का विकास से कोई विरोध नहीं है, अध्यात्म की नींव आधारित होने पर अशांति का कारण नहीं बनता है।
इस कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी गुरुग्राम से हुस्सेन दीदी, श्री मुकेश गुप्ता, चेयरमैन – ग्रफिक्सऐड्स, श्री डी वी शास्त्री – पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गेल इंडिया लिमिटेड, आदि भी सम्मिलित थे एवं उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉ अजित पाठक, चेयरमैन – पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शाल एवं प्रतीक चिन्ह दे कर अतिथि वक्ताओं का सम्मान किया।