Crime: नाबालिक छात्र से कुकर्म का आरोपी टीचर गिरफ्तार : परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर लम्बे समय से कर रहा था शोषण
Teacher accused of molesting a minor student arrested: Was exploiting for a long time by threatening to fail in the exam
हनुमानगढ़ । जिले के फेफाना थाना इलाके में स्थित एक अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल के टीचर द्वारा नाबालिक छात्र को परीक्षा में परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर लगातार कुकर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर राधाकृष्ण पुत्र भानी राम (49) निवासी वार्ड नंबर 22 को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉ राजीव पचार ने बताया कि 21 नवंबर को 14 वर्षीय छात्र के पिता ने थाना फेफाना पर रिपोर्ट दी कि अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल के टीचर राधा कृष्ण ने स्कूल में मारपीट और परीक्षा में फेल करने की धमकीदेकर उसके नाबालिक बेटे को घर बुला बार-बार अप्राकृतिक कृत्य किया है। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच एसएचओ जगदीश पाण्डर द्वारा शुरू की गई। मामले की गंभीरता के मध्य नजर डॉ पचार द्वारा अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक सुभाष शर्मा व सीओ नोहर रघुवीर सिंह भाटी के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी टीचर राधा कृष्ण को गिरफ्तार किया गया है। जिससे विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।